कान्हा के जन्म के साक्षी बनेंगे लाखों भक्त, सीएम योगी भी करेंगे योगीराज के दर्शन
मथुरा, 24 अगस्त(हि.स.)। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की। अब हर घर में भगवान श्री कृष्ण के आगमन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भादो के महीने में अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण का जन्म माना जाता है, लेकिन सिर्फ तिथि ही नहीं बल्कि वह नक्षत्र भी महत्वपूर्ण होता है, जिसमें श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मस्थली में चहुंओर हर्ष देखने को मिल रहा है, यहां कान्हा के आने का सभी को इंतजार है, जिसकी तैयारियां पूरे चरम पर हैं। कान्हा के जन्मोत्सव का शुभारंभ 25 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। श्रीकृष्ण की जन्मस्थली में दो दिन रहेंगे।
अपने नटखट कन्हैया भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है, भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर के सभी चौराहे पर सजावट की जा रही है। रंग बिरंगी लाइटों के साथ दीवारों पर चित्रकारी की जा रही है। जन्माष्टमी पर दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। इस बार जिला प्रशासन द्वारा 50 लाख से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
25 को अर्पित होगी पोशाक
श्रीकृष्ण जन्मभूमि में भागवत भवन में भगवान श्रीराधाकृष्ण सोम-चंद्रिका पोशाक धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे। नवरत्न जड़ित स्वर्ण कंठा भी श्रीठाकुरजी को धारण कराया जाएगा। दिव्य पोशाक 25 अगस्त शाम छह बजे शोभायात्रा, घंटे- घड़ियाल, झांझ-मजीरे, मृदंग और डमरू की मंगल ध्वनि के मध्य भगवान श्रीकेशवदेवजी, भगवती योगमायाजी, श्रीगर्भगृहजी, श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार को अर्पित की जाएगी।
कान्हा के दर्शन के लिए 25 अगस्त को ही मथुरा आ जाएंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा के दर्शन के लिए 25 अगस्त को ही जिले में आ जाएंगे। विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वेटेरनरी विवि के गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास कर सीएम 26 अगस्त की सुबह करीब एक घंटे श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आराध्य के दर्शन करेंगे।
सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
लखनऊ से मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर शाम 5.40 बजे वेटेरनरी विवि के हेलीपैड पर पहुंचेगा। यहां से वह छह बजे डैंपियर नगर स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह पहुंचेंगे। यहां वह करीब नौ अरब की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ ही सांसद हेमा मालिनी द्वारा यशोदा और कान्हा पर प्रस्तुत की जाने वाली नृत्य नाटिका भी देखेंगे।रात आठ बजे वह फिर वेटेरनरी विवि के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। अगले दिन सुबह सवा नौ बजे सीएम श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन-पूजन करेंगे और यहां श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। साढ़े दस बजे वह हेलीकॉप्टर से आगरा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।वहां आगरा में प्रस्तावित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।