लखीमपुरखीरी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, एक घायल

WhatsApp Channel Join Now
लखीमपुरखीरी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, एक घायल


लखीमपुर खीरी, 04 सितम्बर (हि.स.)। जनपद की धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार भोर पहर डीसीएम और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक और डीसीएम के चालकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक में सवार एक अन्य घायल है।

धौरहरा कफारा मार्ग पर टापरपुरवा-अमेठी गांव के पास एक ट्रक सामने से आ रही लकड़ी भरे डीसीएम से भिड़न्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। सड़क हादसे में जम्हौरा निवासी डीसीएम चालक सकटू (35), मिश्री लाल (55) और एक ट्रक के चालक की मौके पर मौत हो गई। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे धौरहरा सीएचसी भेजा गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर तीसरे व्यक्ति की पहचान करने में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story