लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल के साथ ठगी, साइबर ठगों ने बैंक खाते से ट्रांसफर किया दो लाख 28 हजार

लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल के साथ ठगी, साइबर ठगों ने बैंक खाते से ट्रांसफर किया दो लाख 28 हजार
WhatsApp Channel Join Now


लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल के साथ ठगी, साइबर ठगों ने बैंक खाते से ट्रांसफर किया दो लाख 28 हजार


नोएडा, 01दिसम्बर(हि.स.)। नोएडा में निवास कर रहे केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल राधाकृष्ण माथुर से साइबर ठगों ने दो लाख 28 हजार 360 रुपये की ठगी कर ली। श्री माथुर को इसकी जानकारी उस समय मिली जब उनके पास एसएमएस आया। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पूर्व उपराज्यपाल श्री माथुर ने थाना सेक्टर-126 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका एसबीआई दिल्ली के निर्माण भवन स्थित शाखा में बैंक अकाउंट है। उनके अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से तीन बार में दो लाख 28360 रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ। उनके खाते से पहले 1,34,999 रुपये, दूसरी बार में 33,564 रुपये तथा तीसरी बार में 59,800 रुपये निकाले गए। बैंक से ई-मेल और एसएमएस आने पर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पता चला है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story