खेत में पेड़ पर लटकता मिला मजदूर का शव

खेत में पेड़ पर लटकता मिला मजदूर का शव
WhatsApp Channel Join Now
खेत में पेड़ पर लटकता मिला मजदूर का शव


जौनपुर,18 अप्रैल (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के कोरवालिया गांव निवासी अधेड़ मजदूर का शव उसके खेत में पेड़ से लटकता मिला। मृतक बुधवार को घर से गेहूं काटने निकला था और वापस नहीं लौटा था। गुरुवार सुबह की सैर पर निकले स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटकते शव को देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

परिजनों के मुताबिक मृतक मानसिक अवसाद से जूझ रहा था और इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी हरदेव यादव 55 वर्ष मजदूरी और राजमिस्त्री का काम करते थे। घर से लगभग 500 मीटर दूर सेंट थॉमस स्कूल के पीछे रेलवे लाइन के पास उनका खेत है। रात में घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने कुछ लोगों से पता किया। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। गुरुवार सुबह उनके खेत के पास एक पेड़ पर रस्सी के सहारे उनका शव लटकते हुए मिला। लोगों ने शव देखा तो परिजनों और पुलिस वालों को जानकारी दी।

मृतक के परिवार में पत्नी और एक बेटी है जो पढ़ाई कर रही है। मृतक कुछ समय से दिमागी रूप से परेशान थे। 3 बेटियों में से बड़ी बेटी का विवाह कर चुके थे। ढाई साल पहले दूसरी बेटी ने आत्महत्या कर ली थी, तभी से वह काफी परेशान रहने लगे थे। कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story