मजदूर का शव नदी किनारे पेड़ पर लटकता मिला
आजमगढ़,18 अप्रैल(हि.स)। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव से गुजरी ओंगरी नदी के किनारे गुरुवार की सुबह एक मजदूर का शव पेड़ से गमछे के सहारे लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अहरौला थाना के अतरडीहा गांव में इन दिनों हर घर नल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण का कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य में शाहजहांपुर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत चंदौना गांव निवासी अर्जुन जाटव मजदूर काम करता था।
गुरुवार की सुबह ग्रामीण नदी किनारे शौच के लिए गए तो अर्जुन का शव एक पेड़ से गमछे के सहारे लटकता देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
ग्रामीणों की सूचना पर अहरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।