ट्रैक्टर की चपेट में आकर मजदूर की मौत एक घायल

WhatsApp Channel Join Now
ट्रैक्टर की चपेट में आकर मजदूर की मौत एक घायल


बागपत, 09 जनवरी (हि.स.)। बागपत जनपद के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ने दो मजदूरों को कुचल दिया। एक मजदूर की मौत हो गयी है, जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के तितरोदा गांव के पास सड़क का निर्माण चल रहा है। गुरुवार को सड़क पर मजदूर अपना काम कर रहे थे। सुबह करीब 1 बजे तितरोदा गांव से एक ट्रैक्टर तेज गति से आया और मजदूरों को कुचल दिया। ट्रैक्टर की चपेट में आकर शामली निवासी तैयब पुत्र मुस्तकीम की मौत हो गयी जबकि मुसर्रफ नाम का मजदूर घायल है, उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

Share this story