वाहन की चपेट में आए मजदूर की मौत
मीरजापुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत राजगढ़-करबला के समीप रविवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
मड़िहान थाना क्षेत्र के लालपुर नवडीहा पचोखरा निवासी रामू (35) पुत्र सरजू निवासी लालपुर नवडिहा पचोखरा राजगढ़ क्षेत्र के ददरा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर मजदूरी का काम करता था। रविवार की शाम नदिहार बाजार से काम समाप्त कर साइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। करबला के समीप उसे अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम को भेजा।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।