कुएं में गिरा तेंदुए का बच्चा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

WhatsApp Channel Join Now
कुएं में गिरा तेंदुए का बच्चा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू


मुरादाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना छजलैट स्थित ग्राम संदलीपुर में कृषक अतर सिंह के कुएं में शुक्रवार को एक तेंदुए का बच्चा गिर गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, और काफी मशक्कत के बाद तेंदुए के बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू के बाद तेंदुए के बच्चे को डियर पार्क लाया गया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और सुरक्षित निगरानी में रखा गया है।

मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र में काफी समय से तेंदुए की दहशत बनी हुई है। क्षेत्र में तेंदुआ अब तक कई पशुओं को अपना निवाला बना भी चुका है, ग्रामीणों में भय का माहौल है। किसानों का कहना है कि अब तो तेंदुआ आए दिन खेतों में दिखाई देता है। ग्रामीण रात के समय खेतों और घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। विभाग का कहना है कि तेंदुए की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यक कदम उठाए भी जा रहे हैं।

वन विभाग के डिप्टी रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना ग्राम संदलीपुर से मिली जिस पर काफी मशक्कत के बाद उस बच्चे का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के बाद तेंदुए के बच्चे को डियर पार्क लाया गया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और सुरक्षित निगरानी में रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story