साहित्य एक सांस्कृतिक उत्पादन, समाज रखे ऋण का भाव – प्रो.अनिल राय

साहित्य एक सांस्कृतिक उत्पादन, समाज रखे ऋण का भाव – प्रो.अनिल राय
WhatsApp Channel Join Now
साहित्य एक सांस्कृतिक उत्पादन, समाज रखे ऋण का भाव – प्रो.अनिल राय




–कुशीनगर के बुद्ध पी जी कालेज में हुई ’उत्तर कबीर नंगा फकीर ’ उपन्यास पर हुई परिचर्चा

कुशीनगर,19 मार्च (हि.स.)। गोरखपुर विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के आचार्य एवं आलोचक प्रो. अनिल राय ने कहा कि साहित्य एक सांस्कृतिक उत्पादन है। समाज को रचनाकार के प्रति एक ऋण का भाव होना चाहिए। इस तरह की परिचर्चा को हमें इसी रूप में देखना चाहिए। प्रो.राय मंगलवार को बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित प्रसिद्ध समकालीन कथाकार प्रो. के. एन. तिवारी के चर्चित उपन्यास '' उत्तर कबीर नंगा फ़कीर'' पर एक परिचर्चा में भाग लेने के दौरान उक्त बात कही।

उन्होंने कहा कि यह उपन्यास स्वातंत्र्योत्तर भारत के राजनीतिक ढांचे एवं भारतीय समाज के बड़े मुद्दों से सीधे तौर पर टकराता है। एक बड़ा रचनाकार दो समयांतराल के बीच एवं दो महापुरुषों महापुरुषों के बीच किस तरह एक संवाद स्थापित कर देता है, यह उपन्यास इसका उदाहरण है। तिवारी जी जो हमारे सामाजिक सांस्कृतिक नायक हैं, उन्हें अपने उपन्यास में नायक बनाते हैं। यह उपन्यास एक जन अदालत है जिसमें कबीर द्वारा प्रश्न पूछे जाते हैं एवं गाँधी जी द्वारा उत्तर दिये गए हैं ।

डॉ. गौरव तिवारी ने ''उत्तर कबीर नंगा फ़कीर'' उपन्यास को लेखक की रचनात्मक उपलब्धि बताया तथा इसे स्वाधीन भारत की सर्जनात्मक आलोचना के रूप में देखने की वकालत की। लेखकीय वक्तव्य में प्रो. के. एन. तिवारी जी ने अपने उपन्यास की रचना प्रक्रिया से सम्बन्धित कई महत्त्वपूर्ण बातें साझा की तथा अपने आगामी महाकाव्य '' स्त्रीगाथा'' के बारे में भी चर्चा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनोद मोहन मिश्र ने की तथा संचालन हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. आशुतोष तिवारी ने किया।

सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार सिंह ने किया। परिचर्चा में डा. अभिषेक शुक्ल, प्रो. अमृतांशु शुक्ल, प्रो. रामभूषण मिश्र, प्रो. सीमा त्रिपाठी, डा. इंद्रजीत मिश्र, प्रो. रेखा तिवारी, डा. त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी परिचर्चा में भाग लेने वालों में शामिल रहे।

हिंदुस्थान समाचार/गोपाल

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story