अंतरराष्ट्रीय उड़ान से कुशीनगर पहुंचे मोरारी बापू

अंतरराष्ट्रीय उड़ान से कुशीनगर पहुंचे मोरारी बापू
WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय उड़ान से कुशीनगर पहुंचे मोरारी बापू




– वाल्मिकीनगर में 09 जून तक राम कथा का करेंगे वाचन

कुशीनगर,01 जून(हि.स.)। प्रख्यात संत व कथावाचक मोरारी बापू शनिवार को दोपहर एक चार्टर अंतरराष्ट्रीय उड़ान से कुशीनगर पहुंचे। एयरपोर्ट पर औपचारिक स्वागत के पश्चात वह कार से बिहार के भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मिकीनगर के लिए प्रस्थान कर गए। वहां वह गंडक बैराज के समीप 09 जून तक राम कथा का वाचन करेंगे।

नेपाल से कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान वीटी-एआरएफ दोपहर 1.29 की सफलतापूर्वक लैंड की। एप्रन पर विमान से मोरारी बापू सहित तीन क्रू मेंबर व चार सहयोगी उतरे। एयरपोर्ट अधिकारियों ने मोरारी बापू का औपचारिक स्वागत किया।

इमिग्रेशन, कस्टम्स, और एपीएचओ (एयरपोर्ट हेल्थ ऑर्गनाइजेशन) के कर्मचारियों ने आगमन प्रक्रियाओं को कुशलतापूर्वक प्रबंधित किया। एयरपोर्ट निदेशक आर पी लंका ने उड़ान की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ देर बाद विमान टेक ऑफ कर गया। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सभी अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story