कुशीनगर पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले राममय हुआ वातावरण

कुशीनगर पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले राममय हुआ वातावरण
WhatsApp Channel Join Now
कुशीनगर पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले राममय हुआ वातावरण




कुशीनगर,05 दिसम्बर (हि.स.)। जगद्गुरु रामभद्राचार्य मंगलवार देर शाम को कुशीनगर पहुंचे । वह सेमरा धाम पर आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में श्रीराम कथा कहेंगे। जगद्गुरु के पहुंचने पर सांसद विजय दुबे, मुख्य यजमान अक्षयबर नाथ शुक्ला व जितेंद्र नाथ शुक्ला ने जगद्गुरु का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वाहन से उतरते ही जयघोष के साथ उनकी आरती उतारी गई। इस दौरान प्रभु श्रीराम के जयकारों से माहौल राममय हो गया।

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए जगद्गुरु ने कहा कि कुशीनगर की धरती पर आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह ऐसा अवसर है जब कुछ दिन बाद ही अयोध्या में प्रभु श्रीराम का चिरप्रतीक्षित मंदिर का उद्घाटन हो जाएगा। इसके लिए सनातन समाज के लोगों व संतों ने काफी संघर्ष किया। उन्होंने आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की और साधुवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story