कुशीनगर में धरे गए जाली नोटों के दस कारोबारी

WhatsApp Channel Join Now
कुशीनगर में धरे गए जाली नोटों के दस कारोबारी


कुशीनगर, 23 सितंबर (हि.स.)। कुशीनगर पुलिस ने जाली नोटों के कारोबार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के दस लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 5.62 लाख के जाली नोट, जाली करेंसी से परिवर्तित किये गए 1.10 लाख भारतीय रुपए, नेपाल राष्ट्र की 3 हजार रुपये नगद, 10 अवैध तमंचे, 30 जिंदा कारतूस, 4 सुतली देशी बम, 13 मोबाईल फोन मय 26 अदद फर्जी सिम, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड व अपराध में प्रयुक्त 8 लैपटाप , 2 लक्जरी कार बरामद की गई है। सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने इस बड़ी सफलता की जानकारी पत्रकारों को दी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रफीक खान उर्फ बबलू खान पुत्र हनीफ,नौशाद खान पुत्र रियाजुल, तरफी अंसारी पुत्र अब्दुल करीम ,औरंगजेब उर्फ लादेन,शेख जमालुद्दीन पुत्र स्व० सरफुद्दीन ,नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्र सरफुद्दीन,रेहान खान उर्फ सद्दाम पुत्र जामिल खान,हासिम खान पुत्र हसन अली ,सेराज हशमति पुत्र सदीक अंसारी,परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी के रूप में हुई है। सभी कुशीनगर जिले के तमकुहीराज और तरयासुजान थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव/वार्ड के निवासी हैं। गिरोह के तीन प्रमुख सदस्यों के ऊपर अलग अलग थानों में अनेक मुकदमें दर्ज हैं। गिरोह काफी दिनों से जाली नोटों को भारतीय मुद्रा में मिलाकर बाजार में सभी असली नोटों के साथ जाली नोटों की खपत किया करते है। अभियुक्तों द्वारा विवादित जमीनों को असलहों/विस्फोटकों के बल पर आम लोगों को डरा धमकाकर खरीदकर उसपर कब्जा कर लेते है फिर उसी जमीनों के ऊंचे दामों में बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं।

गिरोह का पर्दाफाश करने में थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान, थाना सेवरही तथा थाना साईबर की संयुक्त पुलिस टीम संयुक्त रूप से सक्रिय रही।

अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में

प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा,प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह,प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पन्त, थानाध्यक्ष प्रकाश राय मय टीम शामिल रहे। पुलिस ने आरोपियों को धारा 179/62(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट व 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल भेज दिया

है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story