कुशीनगर : मार्निंग वाक पर निकले तीन युवकों को कार ने राैंदा, मौत
कुशीनगर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के समीप फोरलेन स्थित पकवाइनार में बुधवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले तीन युवकों को एक अनियंत्रित स्कार्पियो वाहन ने रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
कसया के पकवाइनार डुमरी निवासी अमन कुमार (19), साहिल (19) और पिपरी निवासी अंशू गुप्ता (18) तीनों मित्र रोजाना की तरह बुधवार की सुबह फोरलेन के दक्षिणी सर्विस लेन में टहल रहे थे। यश होटल के समीप पहुंचे थे कि कसया की ओर से आई स्कार्पियो उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गई। हिरनापुर गांव के पास चालक वाहन सड़क किनारे खड़ा करके फरार हो गया। इस दुर्घटना में अमन व अंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल साहिल पटेल ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। दुर्घटना के शिकार युवकों के परिवार में कोहराम मच गया। तीनों कक्षा नवीं के छात्र थे। मृतक साहिल अपने माता पिता का अकेला पुत्र था। वहीं अंशु के पिता मुन्नवर गुप्ता की भी दो वर्ष पूर्व इसी तरह सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। कुशीनगर चौकी प्रभारी गौरव शुक्ल ने बताया कि स्कार्पियो गाड़ी कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में टीम को लगा दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।