युवाओं में नागरिक कर्तव्य का भाव विकसित करें शिक्षण संस्थान : मनोजकांत
कुशीनगर, 26 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह प्रचार प्रमुख मनोज कांत ने कहा कि छात्रों एवं युवाओं में नागरिक कर्तव्य का भाव विकसित करने में शिक्षण संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शिक्षण संस्थानों को युवाओं को तैयार करना होगा। समाज स्तर पर युवा कैसे खड़े होंगे? किस आधार पर मतदान करेंगे और समकालीन परिदृश्य में नागरिक का कर्तव्य युवाओं का कर्तव्य किस प्रकार का होगा, यह तय करना शिक्षण संस्थानों के प्रमुख जिम्मेदारी है। वह रविवार को कुशीनगर में 'लोकतंत्र में शैक्षिक संस्थानों की भूमिका' विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों को ऐसे युवाओं को तैयार करना चाहिए, जिनके समझ का विकास हो सके। युवा सही और गलत का विभेद कर सकें। कहीं ना कहीं वोट परसेंटेज जो कम हो रहा है, इसमें भी शिक्षण संस्थाओं द्वारा पूर्व के युवाओं में जागरूकता की कमियां रह गई हैं। जागरूकता का अभाव ही है जो लोकतंत्र के प्रति कम मतदान प्रतिशत के रूप में दिखाई दे रहा है।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने आवाह्न किया कि आज की संगोष्ठी की सार्थकता और आज का विषय तभी सार्थक होगा, जब इस सभागार में बैठे सभी प्रबुद्धजन और छात्र-छात्राएं यह तय करें अपने-अपने घरों और रिश्तेदारों में फोन करके वोट डालने के लिए सबको अभिप्रेरित करें। इतना ही नहीं जिद करें कि जब तक आप लोग वोट डालकर नहीं आएंगे, फोटो उसका नहीं दिखाएंगे, तब तक हम लोग भोजन नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार हो सकता है की अंतिम चरण के चुनाव में इस गोरखपुर परिक्षेत्र में वोट परसेंटेज देश में एक रिकॉर्ड कायम कर सके। इसके पूर्व किसान पीजी कॉलेज पैकौली की छात्रा अंजलि चौरसिया और लक्ष्मी चौरसिया द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।
विषय की प्रस्तावना उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पडरौना की प्राचार्य डॉक्टर ममता मणि ने रखा। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य हनुमान इंटर कॉलेज पडरौना शैलेंद्र दत्त शुक्ला ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।