देश का संविधान खत्म करना चाहती है भाजपा–चंद्रशेखर आजाद

देश का संविधान खत्म करना चाहती है भाजपा–चंद्रशेखर आजाद
WhatsApp Channel Join Now
देश का संविधान खत्म करना चाहती है भाजपा–चंद्रशेखर आजाद




–कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य के पक्ष में की जनसभा

कुशीनगर, 24 मई (हि.स.)। आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने शुक्रवार को दोपहर कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के कसया में भाजपा पर आरोप लगाया कि वह संविधान को समाप्त करने पर तुली है। कहा कि बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ने दलितों, शोषितों और वंचितों को सम्मान से जीने के अधिकार के लिए संविधान दिया। भाजपा देश के संविधान को कुचलकर राजशाही का शासन स्थापित करना चाहती है।

वह राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य की जीत के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता और लोकतंत्र का राज समाप्त करना चाहती है। कहा कि दस साल से भाजपा राज कर रही है लेकिन पिछड़ी जाति के लोगों की समस्या समाप्त नहीं हुई। न राजपाट में हिस्सेदारी मिली न और न आरक्षण बढ़ा। उल्टे जो मिल रहा है उसे भी छीनने का कार्य भाजपा कर रही है। सरकार शिक्षा और नौकरी में भेदभाव कर रही है। पेपर लीक और कोर्ट केस और जांच समिति कर नौकरियों को लटकाया, अधिकार छीनने का कार्य किया। तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार कानून व्यवस्था संभालने का दावा कर रही है जो हाथरस की बच्ची को न्याय दिलाने का कार्य नहीं कर पाई। भाजपा चुनाव जितने के लिए गुंडागर्दी पर उतर आई है। विपक्ष के कार्यालय पर तोड़फोड़, गाड़िया क्षतिग्रस्त करने और डराने धमकाने का कार्य कर लोकतंत्र को कुचलने का कार्य कर रही है, इसका जवाब देने का वक्त आ गया है।

इसके पूर्व प्रत्याशी स्वामीप्रसाद ने कहा भाजपा सरकार के पास अडानी अंबानी का 28 लाख हजार करोड़ माफ कर सकती है किंतु सरकारी नौकरी देने, पेंशन देने , रोजगार देने के लिए , किसानों का कर्ज माफ करने का पैसा नहीं है। कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है, देश का संविधान रहेगा या नहीं यह तय करने का चुनाव है।

हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story