कुशीनगर में 7.54 करोड़ से बनेगा पर्यटक सुविधा केंद्र
कुशीनगर, 21 अगस्त (हि.स.)।
अंतर्राष्ट्रीय महत्व की बौद्ध पर्यटन स्थली कुशीनगर में पर्यटन आधारित सुविधाओं को बढ़ावा देने के क्रम सरकार ने पर्यटक सुविधा केंद्र के निर्माण के लिए 7.54 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है। दूसरी तरफ कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर के लिए 13 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है। दोनों कार्य जल्द ही प्रारंभ होने की बात विभाग कह रहा है।
सुविधा केंद्र के निर्माण के लिए गत जनवरी माह में शासन से वित्तीय एवम् प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी। सुविधा केंद्र में पर्यटन विभाग का ऑफिस भी होगा। यात्री निवास के साथ ट्रांजिट हाल, आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर, फूड कोर्ट व शॉपिंग मार्ट और व्यावसायिक केंद्र और पार्किंग डॉर्मेट्री, बैंक्वेट हाल विकसित किया जाएगा। यूं कह लीजिए सुविधा केंद्र यह टूरिज्म एक्टिविटीज के हब के तौर पर काम करेगा। फूड कोर्ट, कैफेटेरिया व रेस्तरां के साथ ही एंपीथिएटर, लैंडस्केप, ग्रीन पब्लिक स्पेस होगा।
सुविधा केंद्र पर आकर्षक स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा व सर्विलांस, फायर फाइटिंग, सीसीटीवी की सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। यहां पर्यटन सीजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। दूसरी तरफ एयरपोर्ट पर बनने वाले टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर पर पर्यटकों को आतिथ्य, स्वागत, ब्रोशर, काफी टेबल बुक, आर्ट एंड फोटो गैलरी, स्लाइडिंग आदि के माध्यम के बौद्ध सर्किट से संबंधित समस्त जानकारियां दी जायेंगी। सेंटर पर भिन्न भिन्न विदेशी भाषाओं में दक्ष दो पर्यटक सूचना अधिकारी नियुक्त होंगे। इस संबंध में क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी गोरखपुर रविंद्र कुमार मिश्र ने बताया दोनों योजनाओं की निविदा हो गई है। कार्य शुरू करने की तैयारी चल रही है। एक वर्ष की अवधि के भीतर यानी अगले पर्यटन सीजन के पूर्व कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।