कुशीनगर में शिद्दत से मना आजादी का जश्न, एकता व अखंडता का लिया संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
कुशीनगर में शिद्दत से मना आजादी का जश्न, एकता व अखंडता का लिया संकल्प




जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट भवन पर ध्वजारोहण किया

कुशीनगर,15 अगस्त(हि.स.)। कुशीनगर जिले में मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ रचनात्मक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। प्रभात फेरी में गगनभेदी नारे लगे। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आजादी का जश्न साझा किया और देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्य रखने का संकल्प लिया।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट भवन पर झंडारोहण पश्चात अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाने के बाद कहा कि देश को आजाद कराने में जिन क्रांतिकारियों ने योगदान दिया और जो हंसते-हंसते फांसी पर झूल गए। आज का दिन उन सभी महान आत्माओं को याद करने के साथ आजादी का जश्न मनाने का दिन है। साथ ही यह संकल्प लेने का दिन है कि समाज के प्रत्येक नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिले।

उन्होंने समस्त जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के पश्चात एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का अनुपम पर्व हमारे महान सेनानियों के समर्पण, त्याग और बलिदान का प्रतीक है।

विकास भवन पर ध्वजारोहण के पश्चात सीडीओ गुंजन दुबे ने कहा कि यह पर्व हम सभी को भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। जिले के सभी शासकीय व अर्धशासकीय व निजी कार्यालयों, स्कूल ,कालेज, महाविद्यालय भवन के साथ लोगों ने अपने घरों पर भी ध्वज फहराकर आजादी की खुशियां साझा किया। उत्साही युवाओं के दर्जनों दल ने कसया, तमकुही, हाटा, खड्डा आदि नगरों व ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक जुलूस निकालकर आजादी का जश्न मनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल

/राजेश

Share this story