फिर उफना गई कुशीनगर की नारायणी नदी, परेशानी में घिरे ग्रामीण

WhatsApp Channel Join Now
फिर उफना गई कुशीनगर की नारायणी नदी, परेशानी में घिरे ग्रामीण


कुशीनगर, 13 जुलाई (हि.स.)। नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण बाल्मीकि नगर बैराज से अधिकतम मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण कुशीनगर में नारायणी नदी शनिवार को फिर उफना गई। इसके कारण एक बार फिर खड्डा तहसील के रेता क्षेत्र के एक दर्जन गांव बाढ़ के पानी से घिर गए।

बैराज से शनिवार सुबह नदी में 3 लाख 42 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। छितौनी बांध के भैसहा में नदी का जलस्तर खतरें के निशान 96 मीटर के नजदीक पहुंच गया।

इस क्षेत्र में बाढ़ के पानी के चलते एक सप्ताह से लोगों की दुश्वारियां बढ़ी हुई हैं। मरिचहवा, शिवपुर, हरिहरपुर, नारायनपुर के परिषदीय विद्यालय बंद हैं।

इन गांवों में आने जाने के लिए एकमात्र सड़क पर रोहुआ नाले पर बना अस्थाई पुल बाढ़ के पानी में डूब गया है। ग्रामीण छोटी नाव के सहारे आ जा रहे हैं। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। स्थिति पर बराबर नजर है। आपदा और राहत टीम मौके पर कैंप कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story