प्राधिकरण की बैठक में बिना तैयारी आए अधिकारी, डीएम ने लगाई फटकार

WhatsApp Channel Join Now
प्राधिकरण की बैठक में बिना तैयारी आए अधिकारी, डीएम ने लगाई फटकार


कुशीनगर, 24 जुलाई (हि.स.)। कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (कसाडा) बोर्ड की बुधवार को दोपहर हुई बैठक में बिना तैयारी आने के लिए उपाध्यक्ष/जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने अधिकारियों की क्लास लगाई। चेतावनी देते हुए पुनः अगले वृहस्पतिवार को तैयारी के साथ बैठक में आने का निर्देश दिया। यह बैठक कसाडा क्षेत्र के विकास विशेषकर कसया कुशीनगर नगर क्षेत्र के विकास व सुंदरीकरण के लिए बुलाई गई थी।

बैठक में सड़कों के निर्माण, सुंदरीकरण, गांधी चौक का सुंदरीकरण, ड्रेनेज, पाथ वे आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। करुणासागर घाट का विकास कर उसे पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाए जाने और हिरण्यवती के विकास पर चर्चा हुई। इन विषयों पर अधिकारी कुछ बोल नहीं सके। यद्यपि करुणासागर घाट की परियोजना प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित की गई पर जिलाधिकारी इससे संतुष्ट नहीं हुए। बोले कि इसमें कई खामियां हैं। पूरी भूमि को फाउंटेंडन, मूर्ति , उद्यान आदि से कवर किया गया है किंतु पर्यटकों के लिए कहीं सिटिंग प्लान नहीं है। डीएम ने इस परियोजना में सुधार की बात कही। नगर में सुव्यस्थित यातायात और सुंदरीकरण के लिए चल रही योजनाओं पर डीएम व नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि राकेश जायसवाल के बीच चर्चा हुई।

अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि गांधी चौक की परियोजना केवल विद्युत विभाग की वजह से रुकी है। विद्युत लाइन , ट्रांसफार्मर आदि की शिफ्टिंग न होने से रुकी है। नगरपालिका द्वारा इस कार्य के लिए भुगतान किए दो साल से ऊपर हो गए है। बाउंड्रीवाल, नाला आदि का कार्य पूरा कराया गया है। पाथ वे, लाइट का कार्य कराया जाना है। यदि कार्य करा दिया जाएगा तो शिफ्टिंग के दौरान सभी कार्य क्षतिग्रस्त हो जायेंगे।

इस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से स्पष्टीकरण के साथ अगली बैठक में उपस्थित होने को कहा। सड़क चौड़ीकरण के कार्य पर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने चरणबद्घ तरीका अपनाए जाने की बात कही। मुख्य मार्ग देवरिया रोड पर जगह की उपलब्धता के अनुरूप कार्य कराए जाना उचित बताया। बैठक में हिरण्यवती के दोनों किनारों गोरखपुर रोड से देवरिया रोड तक मियावाकी वन क्षेत्र विकसित करने, पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित करने, अतिक्रमण आदि विषयों पर चर्चा के बाद डीएम ने अधिकारियों को अगली बैठक में कार्ययोजना के साथ आने का निर्देश दिया।

बैठक में सीडीओ गुंजन द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं सचिव अंकिता जैन,

नायाब तहसीलदार शैलेश सिंह,विद्युत अधीक्षण अभियंता शीशपाल सिंह, अधिशासी अभियंता राघवेंद्र सिंह,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय झां, पुरातत्व संरक्षण सहायक शादाब खान, पर्यटक सूचना अधिकारी डा. प्राण रंजन समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story