भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पसंद बन रहा कुशीनगर
- रवि किशन की ‘महादेव का गोरखपुर’ के बाद शुरू हुई फिल्म ‘फिक्स डिपाजिट’ की शूटिंग
कुशीनगर,29 फरवरी (हि.स.)। गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को शूटिंग के लिए आकर्षित करने लगा है। गत वर्ष गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रवि किशन की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ की शूटिंग हुई। गुरुवार को फिल्म ‘फिक्स डिपाजिट’ की शूटिंग शुरू हुई। इस फिल्म के भी हीरो रवि किशन हैं। मुंबई की चार टीमें भी वेब सीरीज, एलबम, शार्ट फिल्मों को शूटिंग के लिए यहां लोकेशन देख चुकी हैं।
फिल्म ‘फिक्स डिपाजिट’ के निर्माता अखिलेश राय जिले के राजा पाकड़ खुदरा अहिरौली गांव के निवासी हैं। शूटिंग के लिए दो दिन पूर्व से उनकी यूनिट वैनिटी वैन, कैमरा क्रू, इवेंट टीम, टेक्निकल टीम एवं कलाकारों की टीम को लेकर डेरा डाले हुए हैं। देर शाम महापरिनिर्वाण मंदिर में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई। शुक्रवार की शूटिंग में अभिनेता रवि किशन भी भाग लेंगे।
अगले दस दिन तक अलग अलग लोकेशन पर शूटिंग होगी। जहां सेट तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है। इस फिल्म के कलाकार और सह कलाकार दक्षिण भारत के हैं, कलाकार फर्राटे से भोजपुरी बोल रहे हैं। निर्माता बताते हैं कि कलाकारों ने परिश्रम कर भोजपुरी भाषा सीखा है।
पर्यटन में शूटिंग लोकेशन की दृष्टि से भी हो विकास
निर्माता अखिलेश राय ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कुशीनगर में पर्यटन विकास के कार्यों में शूटिंग लोकेशन का भी ध्यान रखा जाए तो शूटिंग की संभावनाएं और बढ़ जायेगी। एक दशक के भीतर यहां हुए विकास कार्यों ने फिल्म इंडस्ट्री को आकर्षित किया है। कुड़वा दिलीपनगर, मैनपुर कोट क्षेत्र की प्राकृतिक स्पाट के साथ साथ विभिन्न देशों के बौद्ध विहार, पुरातात्विक महत्व के स्थल, एयरपोर्ट, बौद्ध विपश्यना पार्क, होटल्स आदि बहुत सारे स्थान हैं, जो शूटिंग की दृष्टि से बहुत महत्व के हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।