कुंडी खटकाओ अभियान के तहत डोर-टू-डोर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

WhatsApp Channel Join Now


बाराबंकी, 6 दिसंबर (हि.स.)। एसआईआर की समीक्षा करने बाराबंकी आए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समीक्षा बैठक के बाद सीधे जनता के बीच पहुंचे, जहाँ उन्होंने ‘कुंडी खटकाओ अभियान’ के तहत एसआईआर प्रक्रिया के लिए जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने नानमऊ के बूथ संख्या 271 एवं 272 पर डोर-टू-डोर संपर्क अभियान के दौरान लोगों से बातचीत की। उन्होंने मतदाताओं को एसआईआर के महत्व के बारे में बताया।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुलामाबाद मजरे मीरापुर गांव स्थित हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत के आवास पहुंचे । उन्होंने उनके छोटे भाई मिथिलेश रावत की आकस्मिक मृत्यु पर शोक जताया एवं शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए अपनी संवेदनाएं दी। उन्होंने दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story