कुंदरकी विधानसभा उप निर्वाचन में कुल 18 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
मुरादाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की कुंदरकी विधानसभा उप निर्वाचन में भाजपा, सपा, बसपा, एआइएमआइएम के उम्मीदवारों समेत कुल 18 लोगों ने अपना नामांकन कराया है। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था। आज भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर के साथ अन्य उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
कुंदरकी विधानसभा उप निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर, समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान, बहुजन समाज पार्टी के रफातुल्ला, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के चंदबाबू, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के सजेब, एआइएमआइएम के मोहम्मद वारिस, वंचित समाज इंसाफ पार्टी के शीशपाल के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद उवैस, सुनील कश्यप, मसरूर, शौकीन, रिजवान हुसैन, विशेष कुमार, सुंदर सिंह, बृजानंद, तिलक राज, जयवीर सिंह, रिजवान अली ने नामांकन कराया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, मतदान 13 नवम्बर को और मतगणना 23 नवम्बर को होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।