कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में 12 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

WhatsApp Channel Join Now
कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में 12 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव


मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में बुधवार को दो उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए है। अब मैदान में 12 उम्मीदवार रह गए है। नाम वापस लेने वालो में निर्दलीय उम्मीदवार जयवीर और ब्रजानंद शामिल है। कुंदरकी उपचुनाव में सोमवार को जांच के दौरान पांच पर्चे निरस्त कर दिए गए थे। जिसके बाद 14 उम्मीदवार मैदान में रह गए थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अनुज सिंह के बताया कि बुधवार काे उपनिर्वाचन में नाम वापस का दिन था जिसमें उम्मीदवार जयवीर सिंह व ब्रजानंद ने अपना नामांकन वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। अब कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में भाजपा के रामवीर सिंह ठाकुर, सपा के मोहम्मद रिजवान, बसपा के रफतउल्ला, आजाद समाज पार्टी कांशीराम से चांदबाबू, एआईएमएआईएम के मो. वारिस, मिहिर भोज समाज पार्टी के साजेब, निर्दलीय मोहम्मद उवैश पुत्र रिजवान, मो. उवैश पुत्र हनीफ, मसरूर, रिजवान अली और शाेकीन उम्मीदवार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story