कुंदरकी में एक भी व्यक्ति ने नहीं किया था धर्म परिवर्तन, पत्नी के बीमार होने पर घर में कराई थी पूजा

WhatsApp Channel Join Now
कुंदरकी में एक भी व्यक्ति ने नहीं किया था धर्म परिवर्तन, पत्नी के बीमार होने पर घर में कराई थी पूजा


मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र में धर्म परिवर्तन प्रकरण का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। दो लोगों ने धर्म परिवर्तन की बात से साफ इनकार कर दिया। पुलिस अधीक्षक देहात के अनुसार एक व्यक्ति ने बताया कि उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया था। पत्नी के बीमार होने पर घर पर पूजा कराई थी।

कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम फरहेदी में हिंदू परिवारों द्वारा ईसाई धर्म अपनाने का मामला सामने आया था। चार दिन पहले गांव के शिव मंदिर पर हिंदू समाज की पंचायत भी हुई थी जिसमें ऐसे परिवारों को समझाया गया और बाद में पूजा-पाठ कराया था।

यह प्रकरण सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ। मामले में पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना को कुंदरकी पुलिस की अब तक जांच में पाया गया कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के बीमार होने पर पूजा कराई थी। दो अन्य व्यक्तियों ने बताया कि उनके और परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया गया है और न ही किसी ने कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story