कुम्भ मेलाधिकारी ने कार्यों का निरीक्षण कर दिये निर्देश

कुम्भ मेलाधिकारी ने कार्यों का निरीक्षण कर दिये निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
कुम्भ मेलाधिकारी ने कार्यों का निरीक्षण कर दिये निर्देश


प्रयागराज, 12 दिसम्बर (हि.स.)। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का आज कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने सम्बंधित अधिकारियों संग निरीक्षण कर उन्हें निर्देशित किया।

मंगलवार को कुम्भ मेलाधिकारी ने सर्वप्रथम नगर निगम की नैनी स्थित मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, जहां पर रीसाइक्लिंग सामग्री को अलग कर तैयार किया जाता है, उसका निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को उसकी कैपेसिटी दो माह के भीतर बढ़ाकर 50 टन पर डे तक लाने का प्रयास करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात नैनी स्थित निर्माणाधीन बायो सीएनजी प्लांट का भी निरीक्षण किया और वहां अधिकारियों को सभी कार्य ससमय पूर्ण करने के निर्देश देते हुए अपना पट चार्ट अति शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा।

इसी क्रम में मेलाधिकारी ने ओल्ड यमुना ब्रिज से लेप्रोसी क्रासिंग तक प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही रोड का भी निरीक्षण किया। वहां कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए ड्रेनेज तथा चौड़ीकरण का कार्य ड्राइंग के अनुसार ही करने को कहा। उन्होंने मेडिकल चौराहे पर बने पिंक टॉयलेट का भी निरीक्षण किया तथा पिंक टॉयलेट्स को कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है, इसकी गैप एनालिसिस कर एक आख्या उनके समक्ष शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story