संजीवनी राजेश बनी एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी
बोली—सीडीओ बनकर स्वयं में गौरव की अनुभूति हो रही है
वाराणसी,05 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सम्मान के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने एक छात्रा के लिए यादगार बना दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में अपनी कुर्सी पर इंटरमीडिएट में 92फीसदी अंक से उत्तीर्ण तथा वर्तमान में यूपी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी संजीवनी राजेश को अपनी कुर्सी पर बैठाकर प्रतीकात्मक रूप से एक दिन का मुख्य विकास अधिकारी बनाया।
इस दौरान संजीवनी राजेश ने मुख्य विकास अधिकारी के कुर्सी पर बैठकर विकास विभाग से संबंधित योजनाएं, सरकार द्वारा संचालित किया जा रहे विभिन्न लाभपरक स्कीम एवं प्रशासन के कार्यों का प्रतीकात्मक निस्तारण किया। कुमारी संजीवनी राजेश ने मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यों का निस्तारण करते हुए कहा कि मुझे इस रूप में कार्य करते हुए स्वयं में गौरव की अनुभूति हो रही है तथा साथ ही मुख्य विकास अधिकारी की भूमिका का निर्वहन करते हुए उत्तरदायित्व की भावना मेरे अंदर विकसित हुई है। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त कार्यालय में आने वाले फरियादी भी उपस्थित रहे।
—उन्नति पाण्डेय बनी एक दिन की जिला कार्यक्रम अधिकारी
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शनिवार को कुमारी उन्नति पाण्डेय को एक दिन के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी बनाया गया। इस दौरान उन्नति ने
कुपोषित बालकों को दिए जा रहे पोषण, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 3 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए संचालित योजनाओं की भी ली जानकारी
उन्नति पाण्डेय ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर बैठकर प्रतीकात्मक रूप से कार्यों का निस्तारण भी किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी डी के सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के समस्त स्टाफ एवं कार्यालय में आने वाले अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।