कुल देवता स्थान से अवैध कब्जा हटवाने की मांग
बिजनौर, 5 अगस्त ( हि.स.)। जनपद के ग्राम ययावर खुर्द उर्फ बगीची में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी बिजनौर को ज्ञापन देकर अपने कुल देवता की जमीन से कब्जा हटवानेे की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि हमारे जिंघाला गोत्र का कुल देवता स्थान ग्राम में स्थित है। जिस पर कुछ महात्माओं ने अवैध कब्जा किया हुआ है। हमने पहले भी जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए इस अवैध कब्जे को हटाये जाने की मांग की थी। फिर से मांग करते हैं कि इस अवैध कब्जे को हटाया जाए। अन्यथा दस अगस्त से हम लोग जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।