कन्नौज: महाराणा प्रताप के अपमान से क्षत्रिय समाज आंदोलित

कन्नौज: महाराणा प्रताप के अपमान से क्षत्रिय समाज आंदोलित
WhatsApp Channel Join Now
कन्नौज: महाराणा प्रताप के अपमान से क्षत्रिय समाज आंदोलित


कन्नौज, 06 मई (हि.स.)। मैनपुरी में दो दिन पहले अखिलेश-डिम्पल के रोड शो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति के अपमान से कन्नौज के क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश है। क्षत्रियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और महाराणा प्रताप के अपमान का बदला लेने की हुंकार भरी।

दरअसल मैनपुरी जिले के करहल चौराहे पर सपा मुखिया अखिलेश यादव अपनी पत्नी व पार्टी प्रत्याशी डिम्पल यादव के साथ दो दिन पूर्व रोड शो कर रहे थे। तभी कुछ उत्साहित सपा समर्थक चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति पर जूते पहनकर चढ़ गए। भाले की जगह मूर्ति के हाथ में सपा का झंडा लगा दिया और फिर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की गई। ये वीडियो वायरल हुआ तो क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश पनप गया। इसको लेकर इत्र नगरी में क्षत्रिय समाज के लोग आट एकजुट होकर कन्नौज कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां नारेबाजी करते हुए उन्होंने महाराणा प्रताप का अपमान करने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि जिन लोगों ने हमारे महापुरुष की प्रतिमा का अपमान किया है, हम सब उन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाकर भी मुगलों से युद्ध लड़े। ऐसे प्रतापी राजा की प्रतिमा के साथ किए गए अपमान का बदला हम सब वोट की चोट से करेंगे। क्षत्रिय समाज के लोगों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।

इस मौके पर हरिबक्श सिंह, अशोक सिंह, अभिमन्यु सिंह, ओम प्रताप, राघव प्रताप, कप्तान सिंह चौहान, शिवम भदौरिया, दीपक चौहान, पंकज भदौरिया आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story