कृत्रिम और प्राकृतिक तरीके से दी जाए बच्चों को सांस : डा. महेंद्र पाल
बरेली, 7 दिसम्बर (हि.स.) । महेंद्र गायत्री स्कूल ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं को बेसिक एनआरपी द्वारा नवजात शिशु को कृत्रिम और प्राकृतिक सांस के विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में विशेषज्ञ डा. महेंद्र पाल ने छात्राओं को डमी द्वारा हेड डाउन में नवजात को किस तरह से सांस दी जाए इसको लेकर जानकारी दी।
डा. महेंद्र पाल ने बताया जन्म के समय नवजात शिशु में जब बच्चे की सांस नहीं होती है तो नवजात को कृत्रिम और प्राकृतिक तरीके से सांस दी जाती है। जिसमें उन्होंने छात्रों को खासतौर से बताया कि 1 मिनट के अंदर-अंदर आपको यह सांस देनी है उन्होंने कहा कि अगर बच्चे को सही समय पर सांस नहीं दी गई तो बच्चे का ब्रेन भी डैमेज हो सकता है जिससे बच्चा दिमाग से कमजोर हो सकता है साथ ही हृदय की गति अगर 60 से कम हो तो उसे चेस्ट कंप्रेशन करके हृदय को भी चलाया जाए।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।