केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को जनता तक ले जाना मेरी पहली प्राथमिकता: कृपा शंकर

केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को जनता तक ले जाना मेरी पहली प्राथमिकता: कृपा शंकर
WhatsApp Channel Join Now
केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को जनता तक ले जाना मेरी पहली प्राथमिकता: कृपा शंकर


जौनपुर , 29 अप्रैल (हि .स.)। सदर लोक सभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार कृपा शंकर सिंह ने सोमवार को चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित तमाम भाजपा की नेता भी मौजूद रहे।

नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा उम्मीदवार कृपा शंकर सिंह ने कहा कि उनका प्रमुख उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को जनता तक ले जाना है । साथ ही जनपद में तमाम ऐसे विकास कार्य हैं जिनको भी आगे बढ़ाना है । सबसे अहम हमारे लिए है कि जो लोग रोजी- रोजगार के सिलसिले में बाहर जाते हैं उनको बाहर न जाना पड़े।

प्रधानमंत्री जी का नारा है कि जब तक प्रत्येक घर के एक- व्यक्ति को को नौकरी न मिल जाए तब तक फ्री का राशन दिया जाता रहेगा । जब तक प्रत्येक व्यक्ति घर छत ना हो जाए तब तक आवास योजना जारी रहेगी ।प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं मुफ्त राशन योजना, आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मन निधि योजना का सही से क्रियान्वयन करना मेरी प्राथमिकता है। जो भी जनपद में विकास कार्य रुके हैं उसे पूरा करना है। मेरी टक्कर किसी से नहीं है जो विकास कार्य में में अवरोध उत्पन्न करेगा मेरी टक्कर उसी से है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story