कृपाशंकर सिंह कीमती गहनों व बीपी सरोज वाहनों के शौकीन

कृपाशंकर सिंह कीमती गहनों व बीपी सरोज वाहनों के शौकीन
WhatsApp Channel Join Now
कृपाशंकर सिंह कीमती गहनों व बीपी सरोज वाहनों के शौकीन


कृपाशंकर सिंह कीमती गहनों व बीपी सरोज वाहनों के शौकीन


-मात्र 11वीं पास कृपा शंकर सिंह एक बार फिर संसद में जाने को तैयार

-पूर्व में महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस पार्टी से रहे हैं गृह राज्य मंत्री

जौनपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के दोनों उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन पत्र भरा। इस दौरान उन्होंने अपने बारे में जानकारी देते हुए जो शपथ पत्र दाखिल किया है उसके अनुसार भाजपा उम्मीदवार जौनपुर लोकसभा सीट से कृपाशंकर सिंह तो मछलीशहर (सुरक्षित) क्षेत्र से सीटिंग सांसद बीपी सरोज ने अपना पर्चा दाखिल किया।

इन प्रत्याशियों ने नामांकन के समय जो हलफनामा दाखिल किया, उसके अनुसार कृपाशंकर सिंह कीमती गहनों के शौकीन हैं, तो बीपी सरोज महंगी विलासिता पूर्ण गाड़ियों के शौकीन हैं। इन दोनों प्रत्याशियों की अधिकतर अचल सम्पत्ति महाराष्ट्र में दर्शायी गई है। कृपा शंकर सिंह पुत्र स्वर्गीय राम निरंजन सिंह ने गांव के जय हिंद इंटर कॉलेज से 11वीं की परीक्षा 1968 में पास किया है।

कृपाशंकर सिंह के पास बैंक खाते में लगभग तीन लाख 45 हजार के आसपास है तो इनकी सम्पत्ति की वर्तमान कीमत चार करोड़ 63 लाख व पत्नी के नाम भी करीब 52 लाख की अचल सम्पत्ति है। इनके पास रिवाल्वर, गन व राइफल का लाइसेंस है। ये असलहे वर्तमान समय में मुम्बई में जमा होना दिखाया गया है।

उधर विलासिता से पूर्ण वाहनों के शौकीन भोला नाथ सरोज के पास टाटा फार्चूनर, क्वालिस व टाटा हैरियर वाहन है। बीपी सरोज ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सीएमपी डिग्री कॉलेज से 1981 में स्नातक की परीक्षा पास किया है। स्नातक तक शिक्षा प्राप्त सरोज की कुल सम्पत्ति की कीमत 25 करोड़ से कुछ कम बतायी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story