क्रांतिकारियों की विरासत को समाप्त किया जा रहा है : सुधीर विद्यार्थी

क्रांतिकारियों की विरासत को समाप्त किया जा रहा है : सुधीर विद्यार्थी
WhatsApp Channel Join Now
क्रांतिकारियों की विरासत को समाप्त किया जा रहा है : सुधीर विद्यार्थी


बरेली, 9 मार्च (हि.स.) । सेठ दामोदर पार्क पर जमा हुए बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन नें पार्क का नाम परिवर्तित किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया। पदाधिकारी का कहना था कि क्रांतिकारियों की विरासत को समाप्त करने की साजिश की जा रही है उसी के अंतर्गत पार्क का नाम बदल कर इनर व्हील साउथ ग्लोरी पार्क किया जा रहा।

ट्रेड यूनियन फेडरेशन की ओर सें मुकेश सक्सेना की अध्यक्षता में जिलाधिकारी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे अवकाश होने के कारण नायब तहसीलदार बरेली विनीत कुमार से भेट की और अपना विरोध दर्ज कराया। इस बीच ट्रेड यूनियन फेडरेशन के पदाधिकारियों नें क्रांतिकारी सेठ दामोदर स्वरूप पार्क के नाम को फिर से स्थापित करने की मांग की।

साहित्य लेखक सुधीर विद्यार्थी ने कहा की क्रांतिकारियों की विरासत को समाप्त करने की साजिश की जा रही है उसी के अंतर्गत पार्क का नाम बदल कर इनर व्हील साउथ ग्लोरी पार्क किया गया है उन्होंने कहा की बरेली के बिहारीपुर निवासी सेठ दामोदर स्वरूप एक महान क्रांतिकारी थे जिनके नाम पर चौकी चौराह के पास एक पार्क बहुत पहले बनाया गया था जिसका नाम बदल दिया गया है यह सरासर गलत है।

कार्यक्रम का संचालन ललित चौधरी ने किया । ज्ञापन देने वालों में महामंत्री संजीव मेहरोत्रा, डा अंचल अहरी,सी पी सिंह, मों फैसल,राजेश तिवारी, लाल जी,विपिन कैलाश आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story