फार्मर रजिस्ट्री करायें किसान, 72 घंटे के अंदर फसल क्षति की दें सूचना

WhatsApp Channel Join Now
फार्मर रजिस्ट्री करायें किसान, 72 घंटे के अंदर फसल क्षति की दें सूचना


फतेहपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार किया गया।

उप कृषि निदेशक रायमिलन परिहार द्वारा बैठक का संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थी परख योजना कृषि यंत्रीकरण, फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन एवं उसके लाभ के बारे में विस्तार से कृषकों को जानकारी दी गयी एवं कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में किसी भी जन सुविधा केन्द्र से फार्मर रजिस्ट्री कराये जाने की अपील की गयी।

उन्होंने कृषकों को यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल क्षति की सूचना 72 घण्टे के अन्दर कृषि विभाग के किसी भी कार्यालय अथवा बीमा कम्पनी को अवश्य दे दें ताकि नियमानुसार कार्यवाही करायी जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कृषकों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता परख निस्तारण मौके पर जाकर करें एवं शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर समस्या का निराकरण करायें तथा जिन शिकायतों का निराकरण तत्काल सम्भव नहीं है उनमें एक टाइम निर्धारित कर कृषकों को अवगत कराकर निर्धारित समय सीमा के अन्दर शिकायतों का निराकरण करायें।

किसान दिवस में अपर जिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मण्डी सचिव फतेहपुर, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, नरसिंह पटेल, अशोक उत्तम पटेल सहित अन्य कृषक एवं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

Share this story