कोलकाता की मेडिकल छात्रा के हत्यारों काे गिरफ्तार कर कठाेर कार्रवाई करें
मुरादाबाद, 20 अगस्त (हि.स.)। कोलकता समेत देश में महिलाओं के साथ हो रही बलात्कार और हत्याओं की घटनाओं को लेकर लोगों में रोश है। इसी क्रम में वामपंथी दलों के प्रांतीय आवाहन पर मंगलवार को जनपद में सभी वामपंथी दलों एवं जनवादी संगठन एकत्र हुए। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता की ट्रेनी महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। ट्रेनी डॉक्टर के हत्यारों को संरक्षण देने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दायर कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करें। दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले। साथ ही सरकार मृतक ट्रेनी डॉक्टर की विधवा माता एवं हमदर्दों को पर्याप्त सुरक्षा के अलावा एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की है कि देहरादून के आईएसबीटी परिसर में रोडवेज में मुरादाबाद की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को शीघ्र से शीघ्र कड़ी से कड़ी सजा देकर पीड़िता को न्याय दिलाया जाए। इस मौके पर वाम मोर्चा के संयोजक कामरेड रोहिताश्व राजपूत, चन्द्रपाल सिंह आज़ाद, विक्रम सिंह एडवोकेट, सुशील विश्नोई एडवोकेट, खान असलम जावेद, शाहबुद्दीन, याकूब सैफी, संजीव कुमार, देव राज महिपाल सिंह, केपी एल सहगल, इरशाद, आदि लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / दीपक वरुण / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।