होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च
मुरादाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में शनिवार शाम को मुरादाबाद के केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज लाइन पार से प्रारंभ होकर रामलीला मैदान तक गया और जहां घटना में मृतक छात्रा को श्रद्धांजलि दी गयी। कैंडल मार्च के दौरान केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कहा कि कोलकाता की घटना को लेकर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, मामले की तुरंत सुनवाई कर दोषियों को अधिकतम सजा दिलाई जाए। डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सभी प्रकार की अराजक घटनाओं से बचाने के लिए एक केंद्रीय कानून बनाया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।