कोलकाता की घटना के विरोध में सामाजिक संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च

WhatsApp Channel Join Now
कोलकाता की घटना के विरोध में सामाजिक संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च


मुरादाबाद, 19 अगस्त (हि.स.)। महानगर के समस्त सामाजिक संगठनों की ओर से कोलकाता में मेडिकल काॅलेज की छात्रा के साथ हुई बर्बरता घटना के विरोध में सोमवार शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। जो गांधी पार्क कंपनी बाग से प्रारंभ होकर अंबेडकर पार्क सिविल लाइंस पर सम्पन्न हुआ। अंबेडकर पार्क में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक सभा की। जिसे सरदार गुरविंदर सिंह, नीतू सक्सैना, रमेश आर्य आदि सम्मानित नागरिकों ने संबोधित किया।

कैंडल मार्च में मुख्य रूप से मुरादाबाद नागरिक समाज, परिवर्तन दी चेंज, आओ हाथ बढ़ाएं, पराग ह्यूमन फाउंडेशन, अल्फ़ाज़ अपने फाउंडेशन, आर्य समाज, इवाईएलएम बैठक फाउंडेशन, आप सबकी रसोई, प्रकृति सेवा समिति, कृति फाउंडेशन ट्रस्ट, वर्क चैप्टर मुरादाबाद, रोबिन हुड आर्मी, सोशल फाउंडेशन, उम्मीद संस्था, बढ़ते कदम, सीता रसोई, साहित्यिक मुरादाबाद, पतंजलि योग समिति, आर्य वीर दल, प्यूपिल फॉर एनिमल, डीपीजीएस स्कूल, आदि विभिन्न संस्थाएं शामिल रहीं।

आर्य समाज बुध बाजार के मंत्री रमेश आर्य ने बताया कि मंगलवार शाम को इसी संदर्भ में कंपनी बाग में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story