कॉलेज के गेट के बाहर छात्रों की दिखी गुंडागर्दी

कॉलेज के गेट के बाहर छात्रों की दिखी गुंडागर्दी
WhatsApp Channel Join Now
कॉलेज के गेट के बाहर छात्रों की दिखी गुंडागर्दी


बरेली, 2 दिसम्बर (हि.स.) । कॉलेज गेट के बाहर लाठी डंडों से लैस छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक छात्र को लाठी डंडों से पीटा गया। हालांकि वायरल वीडियो दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है। बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट पर वायरल वीडियो में तीन छात्र हाथों में लाठी डंडों से लैस होकर एक छात्र पीटतें दिखाई दे रहे हैं। सड़क पर दौड़ते छात्र कों पीटता देख राहगीर भी इस मज़र कों देख रहें हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक वीडियो दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है जिसमें बताया गया है कि कॉलेज गेट के बाहर छात्र नेता अवैध रूप से फोटो स्टेट की दुकान चलाते हैं। फोटो स्टेट कराने आए छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद छात्र नेताओं ने उस युवक की लाठी डंडों से पिटाई कर दी जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बरेली कॉलेज के डॉक्टर आलोक खरे के मुताबिक वायरल वीडियो की जांच की जा रही हैं उसके बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story