कोई छात्र बना पीठासीन अधिकारी, तो कोई बना मतदाता
- राजकीय इंटर कालेज पाकबड़ा मुरादाबाद में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु ‘माॅक पोल’ का आयोजन
मुरादाबाद, 02 दिसम्बर (हि.स.)। राजकीय इंटर कालेज पाकबड़ा मुरादाबाद में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु शनिवार को ‘माॅक पोल’ का आयोजन छात्र-छात्राओं द्वारा डा. पूजा किरण के निर्देशन में किया गया।
सभी छात्र-छात्राओं ने छद्म मतदान कर माक पोल किया गया। छात्र हैदर अली ने एलईडी लाइट युक्त ईवीएम मशीन बनाई। छात्र मतदाता के वोट देने पर चिन्ह के सामने लाइट जल रही थी, सभी ने छात्र की सराहना की। कोई छात्र पीठासीन अधिकारी बना तो कोई मतदान आधिकारी बना। छात्रों द्वारा मतदान केंद्र पर नियुक्त अधिकारियों के सभी पदों को प्रस्तुत कर मतदान की प्रक्रिया को समझा।
कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले कोई भी युवा मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित न रहे। पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 दिसंबर है इसलिए सभी की जिम्मेदारी है कि अपने आसपास अपने घर और मोहल्ले में जो आयु 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा-युवती हैं, उनके पंजीकरण मतदाता सूची में अवश्य कराएं। ,साथ ही इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए कि कोई भी दिव्यांग मतदाता अपने मत पंजीकरण से वंचित न रहे।
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत माॅक पोल का आयोजन विद्यालय स्वीप प्रभारी डाॅ. पूजा किरण द्वारा किया गया तथा प्रधानाचार्य डाॅ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं के माॅक पोल की सराहना की। हैदर अली, नूरमोहम्मद ,हुमेरा, आमिर, बुशरा, साजिया, तरन्नुम, प्रियंका, साजिया, अलीशा आदि ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।