कोहरे के कारण मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 46 ट्रेनें रद्द
मुरादाबाद, 02 दिसम्बर (हि.स.)। कोहरे के कारण आज 2दिसम्बर से 2 मार्च तक रेल प्रशासन ने मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 46 ट्रेनें रद्द कर दी है। इस अवधि में 7 ट्रेनों के फेरे घटा दिए गए हैं।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि 14229-14230 प्रयागराज- योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज एक्सप्रेस, 12583-12584 आनंदविहार- लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस, 14606-14605 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14616-14615 अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस, 14524-14523 अंबाला-बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस, 14308-14307 बरेली- प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस, 14674-14673 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस शहीद, 14235-14236 वाराणसी- बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 15059-15060 लालकुआं- अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस, 18103-14104 अमृतसर- टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 15058-15057 आनंदविहार गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस, 04652-04651 अमृतसर- जयनगर क्लोन एक्सप्रेस, 12210-12209 काठगोदाम कानपुर-काठगोदाम साप्ताहिक, 14617-14618 बनमंखी- अमृतसर-बनमंखी जनसेवा एक्सप्रेस, 14606-14605 योगनगरी एक्सप्रेस 15621-15622 कामाख्या-आनंदविहार-कामाख्या एक्सप्रेस, 04303-04304) बरेली-दिल्ली-बरेली पैसेंजर, 04335-04336 मुरादाबाद- गाजियाबाद-मुरादाबाद पैसेंजर, 04379-04380 रोजा-बरेली- रोजा पैसेंजर, 04319-04320 लखनऊ- शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर, 04355-04356 लखनऊ-बालामऊ लखनऊ पैसेंजर, 04305-04306 शाहजहांपुर-बालामऊ-शहाजहांपुर पैसेंजर, 04337-04338 सीतापुर- शहाजहांपुर-सीतापुर पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि 15036-15035 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस दो दिसंबर से 29 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। 25036-25035 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। 15909-15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी। 15127-15128 वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक सप्ताह में चार दिन चलेगी। 12523-12524 न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 28 फरवरी तक सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी। वहीं दिसंबर से फरवरी 2024 के अंत तक देहरादून-बनारस, 15119-15120 जनता एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन दिन के लिए निरस्त कर दिया है। इसके अलावा 15127-15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस मार्च 2024 तक सप्ताह में केवल दो दिन चलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।