भारत को जानो प्रतियोगिता : जीजीआईसी वरिष्ठ वर्ग में और क्रास्थवेट की छात्राएं कनिष्ठ वर्ग में प्रथम
प्रयागराज, 28 अक्टूबर (हि.स.)। भारत विकास परिषद् प्रयाग शाखा की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में हुआ। जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज वरिष्ठ वर्ग में और क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय वाणिज्य संकाय के डीन प्रोफेसर राधेश्याम सिंह ने कहा कि भारत को जानो जैसी प्रतियोगिता का आयोजन करने से विद्यार्थियों में देश के प्रति प्रेम पैदा होता है और निष्ठा बढ़ती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है और विद्यार्थियों को देश के बारे में और जानने की आवश्यकता है।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं में सौम्या तिवारी तथा एंजिलाटी मॉर्गन ने वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कनिष्ठ वर्ग में क्रास्थवेट गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं में प्रगति सिंह एवं प्रज्ञा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में क्रास्थवेट गर्ल्स की छात्राएं प्रेरणा सिंह एवं विधि कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। जबकि कनिष्ठ वर्ग में महिला सेवा सदन की छात्राएं वंशिका चौधरी और श्रेया मिश्रा द्वितीय स्थान पर रही। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व प्रयाग शाखा की अध्यक्षता डॉ अल्पना अग्रवाल ने मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत किया और परिषद के उद्देश्यों की जानकारी दी। प्रतियोगिता का संचालन डॉ उमेश प्रताप सिंह ने किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ पुरुषोत्तम केसरवानी रहे तथा धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सुनील कांत मिश्रा ने किया। वरिष्ठ सीए डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डॉ जगदीश्वर द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रयाग शाखा के सचिव डॉ विवेक भदोरिया, बंदना पांडे सहित अनेक स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाएं तथा अभिभावक और अनेक लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।