कानपुर नगर निगम के कर्मचारियों ने तेरह सूत्रीय मांगों लेकर कार्य बंदकर किया प्रदर्शन
कानपुर,16 दिसम्बर (हि.स.)। तेरह सूत्रीय मांग को लेकर कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ ने शनिवार को एक दिवसीय कार्य बंद करके धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। प्रदर्शन में कानपुर कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और मृतक आश्रित लिपिक कर्मचारी संघ कानपुर नगर निगम, जलकल मजदूर सभा, जलकल विभाग कानपुर, उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ जलकल विभाग कानपुर इकाई के कर्मचारी शामिल रहे।
कर्मचारियों की मांग के मुताबिक अकेन्द्रियत सेवा नियमावली 2021 का प्रख्यापन, शासनादेश के क्रम में वर्ष 2001 तक के दैनिक वेतन, संविदा एवं एवजदार कर्मचारियों का विनियमितीकरण एवं कार्यरत कर्मचारियों का स्थायीकरण विभागीय पदोन्नति, सातवें वेतनमान का लाभ प्राप्त करने हेतु, छठे वेतन की संस्तुति में वेतन समिति 2008 के 12वें प्रतिवेदन के अनुसार सामान्य संवर्गो के पदों पर व्याप्त वेतन विसंगतियों को निस्तारण समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को सभी कार्य बंद करके नगर निगम परिसर में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में देवीदीन भाऊ,रमाकान्त मिश्रा, मुन्ना हजारिया, नीलू निषाद,मुला पहलवान,संजय हजारिया, पंकज शुक्ला, आदेश शुक्ला,मुन्नीलाल, नरेन्द्र खन्ना,संजय मिश्रा, साहिल, शिव शंकर मिश्रा, राकेश बालमीकि, रामगोपाल सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।