बिना लाइसेंस के 21 प्रकार की कीटनाशक दवाओं की बिक्री पकड़ी, मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
बिना लाइसेंस के 21 प्रकार की कीटनाशक दवाओं की बिक्री पकड़ी, मुकदमा दर्ज


फतेहपुर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। मंगलवार को एक कीटनाशक दवा प्रतिष्ठान के गोदाम का जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। वहां पर दवाओं की अवैध बिक्री पकड़ी गयी एवं अधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही गोदाम काे भी सील किया गया।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी रंजीत कुमार चौरसिया ने बताया कि एक संयुक्त टीम ने मितईखेड़ा विकास खण्ड के देवमई गांव स्थित विजय कुमार के कीटनाशक दवाओं के प्रतिष्ठान गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 21 प्रकार की कीटनाशक दवाईयाें की बिना लाईसेंस के अवैध बिक्री माैके पर पायी गयी। जिनसे सम्बन्धित कोई अभिलेख माैके पर नहीं पाया गया। साथ ही मौके पर निरीक्षण के दौरान बिक्री से सम्बंधित स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक, कैश मेमो आदि भी नहीं पाया गया। जिसके लिये प्रतिष्ठान को सील करते हुए सम्बन्धित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story