सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा के गौरीगंज पहुंचने पर कांग्रेस कार्यालय में बढ़ी हलचल
अमेठी, 01 मई (हि.स.)। अमेठी लोक सभा सीट से कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन बुधवार की सुबह करीब 11 बजे रायबरेली सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा के कांग्रेस केंद्रीय कार्यालय गौरीगंज पहुंचते ही चुनावी हलचलें तेज हो गई है।
किशोरी लाल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय कार्यालय गौरीगंज में सभी ब्लॉक अध्यक्षों के साथ लगभग दो घंटे तक चुनावी बैठक कर जोश और उत्साह भरा। बड़े दिनों के बाद आज कांग्रेस कार्यालय में भारी संख्या में भीड़ देखी जा रही है। हालांकि इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के अंदर खास खुशी नहीं देखी गई। पूछे जाने पर वह दबी जुबान से यही कहते नजर आ रहे हैं कि राहुल भैया आएंगे और यहां पर चुनाव लड़ेंगे। इसी के लिए किशोरी लाल शर्मा द्वारा यह बैठक की जा रही है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में वह जोश नहीं दिखाई पड़ रहा है जो पहले देखा जा रहा था।
जब तक नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान नहीं हो जाता है तब तक यह बात किसी के गले के नीचे उतर नहीं रही है। सभी लोगों को इस बात पर संदेह है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव मैदान में आएंगे। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि शाम 8:30 बजे सूची प्रकाशित कर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो जाएगी। कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी नामांकन के आखिरी तारीख अर्थात 3 मई को नामांकन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश त्रिपाठी/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।