किशोरी से मारपीट व छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
किशोरी से मारपीट व छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार


हाथरस, 14 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली इलाके में 12 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने नामजद आरोपियों पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

घटना बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे की है। कोतवाली सादाबाद के एक गांव में किशोरी पशुओं के घेरे में गोबर साफ करने जा रही थी। रास्ते में उसे एक दिव्यांग महिला मिली। महिला ने किशोरी से अपनी चारपाई कमरे में रखने को कहा। किशोरी जैसे ही चारपाई रखने कमरे में गई, वहां पहले से मौजूद एक युवक ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि युवक ने किशोरी के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ की, जिससे उसके गुप्त अंगों पर चोटें आईं। किशोरी के चीखने-चिल्लाने पर युवक ने उसका मुंह बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। डरी हुई किशोरी रोती हुई अपने घर भागी और परिजनों को घटना के बारे में बताया। जब उसका परिवार शिकायत करने आरोपित युवक के घर गया, तो युवक के घरवालों ने उनसे मारपीट की और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपित परिवार दबंग किस्म का है और वे किसी तरह उनसे बचते हुए आज शाम कोतवाली पहुंचे हैं। सीओ अमित पाठक ने बताया कि मामले में आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोरी का मेडिकल कराने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और युवक को जेल भेजा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story