किशोर न्याय अधिनियम व बच्चों के अधिकारों से रूबरू हुए नगर निगम के पार्षद

किशोर न्याय अधिनियम व बच्चों के अधिकारों से रूबरू हुए नगर निगम के पार्षद
WhatsApp Channel Join Now
किशोर न्याय अधिनियम व बच्चों के अधिकारों से रूबरू हुए नगर निगम के पार्षद
















- मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत शहरी वार्ड पार्षदों का बाल संरक्षण पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुरादाबाद, 9 फरवरी (हि.स.)। जिला अधिकारी मुरादाबाद मानवेंद्र सिंह के निर्देश पर व जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत शहरी वार्ड पार्षदों की अध्यक्षता में गठित बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को नगर निगम मुरादाबाद के सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विनोद अग्रवाल व सह-अध्यक्षता दिव्यांशु पटेल नगर आयुक्त नगर निगम ने की।

बाल संरक्षण यूनिसेफ के मंडलीय सलाहकार जीशान अंसारी द्वारा बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की संरचना पर जानकारी देते हुए किशोर न्याय अधिनियम, बच्चों के अधिकारों, बाल संरक्षण के मुद्दों पर जानकारी दी गई।

महापौर विनोद अग्रवाल ने नगर निगम के पार्षदों को बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठकों का आयोजन कराने व अपने-अपने वार्ड में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संबंधित विभागों से सहयोग लेकर लाभान्वित करवाने का आग्रह किया गया।

कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी शिवांगी त्यागी ने बाल संरक्षण के लिए चलाई जा रही सेवा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, 112 व विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टाप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में समस्त वार्ड पार्षद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक नगर निगम मोहम्मद अली वारसी व भोपाल सिंह आउट वर्कर का सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story