किराना व्यवसायी के घर से नकदी-जेवरात समेत 10 लाख की चोरी
फतेहपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। जिले में गुरुवार बीती रात किराना व्यवसायी के सूने घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर घुसे चोर नब्बे हजार रुपये की नकदी सहित दस लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ले गये। पीड़ित ने गुरुवार को घटना की तहरीर पुलिस में दी है।
जहानाबाद कस्बे के मुहल्ला औरंगाबाद निवासी किराना व्यवसायी पंकज ओमर बुधवार को परिवार के साथ घाटमपुर रिश्तेदारी में मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। उनके सूने घर के गेट का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर कमरे में रखी आलमारी का लाकर तोड़ा और 90 हजार रुपये नकदी सहित नौ लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरातों समेत 10 लाख का माल चोरी कर ले गये। किराना व्यवसायी जब मध्य रात्रि घाटमपुर से लौटे तो घर के गेट का ताला टूटा मिला। यह देख वह आवाक रह गये। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का लाकर टूटा था और नकदी सहित जेवरात गायब देख 112 नंबर पर पीआरवी पुलिस को रात्रि में ही सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया। गुरुवार को सुबह किराना व्यवसायी पंकज ओमर ने घटना की तहरीर दी।
थाना प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी का कहना है कि तहरीर मिली है मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।