दण्डी सन्यासी होते हैं नारायण के स्वरूप : कौशल्यानंद गिरि
--किन्नर महामंडलेश्वर ने स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज का किया अभिनंदन
प्रयागराज, 02 फरवरी (हि.स.)। किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने शुक्रवार को अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि दण्डी सन्यासी नारायण के स्वरूप होते हैं।
माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड स्थित चरखी दादरी आश्रम हरियाणा के शिविर में उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि दण्डी सन्यासी सबसे पूज्य और सम्माननीय होते हैं। ऐसे में हम सभी किन्नर समाज के लोग दण्डी सन्यासियों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयाग में माघ मास में कल्पवास करने वाले दण्डी संत साक्षात नारायण के स्वरूप होते हैं। यह सनातन धर्म के आधार स्तम्भ हैं।
इस अवसर पर अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने सभी को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान किन्नर अखाड़ा से मनीषा, आचार्य सत्यम तिवारी, कथावाचक आचार्य आदित्य कृष्ण, अनिल चहल सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।