करणी सेना अध्यक्ष के हत्यारों को जल्द करें गिरफ्तार : शीलेंद्र चौहान

करणी सेना अध्यक्ष के हत्यारों को जल्द करें गिरफ्तार : शीलेंद्र चौहान
WhatsApp Channel Join Now
करणी सेना अध्यक्ष के हत्यारों को जल्द करें गिरफ्तार : शीलेंद्र चौहान


मेरठ, 08 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से राजपूत समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को राजपूत चेतना मंच ने मेरठ में बैठक करके हत्याकांड पर दुख व्यक्त किया और हत्यारों की जल्दी गिरफ्तार की मांग की।

राजपूत चेतना मंच मेरठ की शुक्रवार को कोटपाल अस्पताल परिसर पल्लवपुरम में बैठक हुई। बैठक में मंच के संरक्षक शीलेंद्र चौहान ने कहा कि करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या बहुत दुखद है। इसकी समाज का प्रत्येक वर्ग निंदा करता है। सुखदेव सिंह राजपूत समाज के उदीयमान नक्षत्र थे। इससे राजपूत समाज में बेहद दुख एवं आक्रोश है। सुखदेव सिंह गोगामेडी ने पद्मावती फिल्म का जबरदस्त विरोध किया था और फिल्म को चलने नहीं दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही फिल्म चल पाई थी। इस जघन्य हत्याकांड से पूरे भारत में आक्रोश की लहर है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के साथ मेरठ का प्रत्येक व्यक्ति है। कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी पल्लवपुरम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर सुखदेव सिंह के हत्यारों को गिरफ्तार करके कड़ी सजा देने की मांग की। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने, परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, इस प्रकरण की न्यायिक जांच कराने आदि मांग उठाई गई। इस अवसर पर अजय सोम, कमल सिंह चौहान, ललित चौहान, रणबीर सिंह, बालकिशोर चौहान, प्रेमपाल सिंह, राकेश सोम, डॉ. आदिप कोटपाल, ईसम सिंह, महेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story