किड्स प्रीमियर क्रिकेट लीग : 5 विकेट से जीती हसनपुर सुपरकिंग्स

WhatsApp Channel Join Now
किड्स प्रीमियर क्रिकेट लीग : 5 विकेट से जीती हसनपुर सुपरकिंग्स


4 विकेट झटकने वाले अंश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला

मुरादाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार को किड्स प्रीमियर क्रिकेट लीग में आरएस वॉरियर्स और हसनपुर सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। हसनपुर सुपरकिंग्स की टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया।

आरएस वॉरियर्स ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 18.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 50 रन ही बना सकी। जिसमें मोहम्मद फैज ने 28 बॉल में 18 रन और कृष्णा ने 13 बॉल पर 8 रन की पारी खेली। बोलिंग करते हुए हसनपुर सुपरकिंग्स की ओर से गेंदबाज अंश ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि यश कोहली ने 3 विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करने उतरी हसनपुर सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने 10.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य की प्राप्त कर लिया।

अदनान ने 7 बॉल में 15 रन और तरुण ने 10 बॉल पर 11 रन की पारी खेली।

आरएस वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद फैज ने 4 विकेट व आदित्य ने 1 विकेट लिया। 4 विकेट झटकने वाले अंश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

इस दौरान एमपीएस क्रिकेट लीग के प्रिंसीपल शक़ील, मिर्जा दानिश आलम, प्रियांशु जोशी, रोहित, शरीफ शेख, सलीम, शांतनु दीक्षित, रोहित सूरी, ऋषिका, प्रतीक्षा आदि मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story