वाराणसी शहर में 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाने के लिए किक ऑफ मीटिंग

वाराणसी शहर में 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाने के लिए किक ऑफ मीटिंग
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी शहर में 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाने के लिए किक ऑफ मीटिंग


वाराणसी शहर में 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाने के लिए किक ऑफ मीटिंग


-शहर के सभी वार्डों का डिजिटल ट्विन मैप तैयार होगा,काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़ेगा

वाराणसी,17 जनवरी (हि.स.)। वाराणसी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर में 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाए जाने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर बुधवार को किक ऑफ मीटिंग बुलाई गई। बैठक में बताया गया कि 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाए जाने का कार्य “लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (लिडार)” तकनीकी के माध्यम से किया जाना है। इस कार्य से वाराणसी शहर के सभी वार्डों के कुल 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का एक डिजिटल 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन मैप तैयार होगा। डिजिटल ट्विन बनाए जाने के कार्य के लिए शहर के समस्त 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का थ्री-डाइमेन्शनल सर्वे का कार्य एयरक्राफ्ट, चार-पहिया वाहन तथा शहर की सकरी गलियों में हाँ बैकपैक वॉकर्स के माध्यम से किया जाएगा। 3-डी डिजिटल ट्विन बनने से वाराणसी में भीड़-प्रबंधन के लिए हीट-मैप तथा थर्मोग्राफ़िक रियल टाइम डेटा भी संकलित किया जाएगा। इसके अलावा 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन मैप में 50 से अधिक लेयर-वार मैप संकलित किया जाएगा, जिसमें शहर के सभी ड्रेनेज एवं वाटर पाइपलाइन, स्ट्रीट लाईट, शौचालय एवं पेयजल, वार्ड-सीमा आदि का विवरण होगा । डिजिटल ट्विन काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटिग्रेट किया जाएगा । इसके माध्यम से जलकल,नगर निगम, विकास प्राधिकरण, जल निगम आदि संस्थाओं की कार्य प्रणाली सुदृढ़ होगी। ठोस अपशिष्ट, ट्रैफ़िक, जलवितरण तथा सीवरेज प्रणाली का प्रबंधन सुनियोजित किए जाने में सहयोग मिलेगा। वाराणसी शहर के डिजिटल ट्विन बनाए जाने के लिए सर्वेक्षण तथा प्रोग्रामिंग का समस्त कार्य आगामी 09 माह में किया जाना है। कार्य पूरा होने पर वाराणसी अपने वार्डों के 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाने वाला देश का पहला शहर होगा। पूर्व में यह कार्य पायलट स्टडी के रूप में जयपुर में की गई है । बैठक में नगर आयुक्त/सीईओ अक्षत वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी. वासुदेवन, मुख्य अभियंता-नगर निगम मोइनुद्दीन, जलकल, वाराणसी विकास प्राधिकरण तथा अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story